
मंडी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में 10 में से 7 गारंटियों को पूरा कर दिया है। बाकी बची गारंटियों को आने वाले दो वर्षों में पूरा करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है।
सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में 4,500 बीघा जमीन महज 1.32 करोड़ रुपए में उद्योगपतियों को दे दी गई, रजिस्ट्री शुल्क भी माफ कर दिया गया और तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराई गई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने शराब ठेकों से साढ़े चार साल में 450 करोड़ कमाए, जबकि उनकी सरकार ने सिर्फ एक साल में इतनी कमाई की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2027 तक हिमाचल आत्मनिर्भर राज्य बनेगा। उन्होंने कहा, “अगर जनता कांग्रेस के साथ खड़ी रही, तो हम दो साल में हिमाचल की तस्वीर और तकदीर बदल देंगे और भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे।”
उन्होंने आपदा राहत पर बात करते हुए दावा किया कि दो साल बाद केंद्र से केवल 2,000 करोड़ रुपये मिले, जबकि राज्य सरकार ने देश का सबसे अच्छा राहत पैकेज दिया और नियमों में बदलाव कर आपदा प्रभावितों को बसाने का काम किया।
सुक्खू ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि भाजपा ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की और कहा था कि “इस सरकार को भगवान भी नहीं बचा सकता।”
लेकिन उपचुनाव में छह सीटें जीतकर कांग्रेस दोबारा 40 विधायक लेकर मजबूत होकर लौटी।
उन्होंने जयराम ठाकुर के “ऑल्टो” वाले तंज पर पलटवार करते हुए कहा कि 2027 में कांग्रेस 52 सीटें जीतकर वोल्वो में विधानसभा पहुंचेगी।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने भी रैली में कहा कि हिमाचल और कांग्रेस एक-दूसरे के पूरक हैं। सरकार ने तीन साल में छह गारंटियां लागू की हैं, और नशे के खिलाफ अभियान की पूरे देश में सराहना हो रही है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिलाओं को प्रत्येक को 1500 रुपये प्रियंका गांधी के हाथों दिए जाएंगे।
रजनी पाटिल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हिमाचल प्रेम को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ही राज्य को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया था।















