देवरिया में बोले सीएम- प्रदेश में हर दंगाई को मालूम है कि आस्था पर प्रहार करेंगे तो…

देवरिया के सलेमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा सीएम योगी ने लार में हुए दंगे का जिक्र करते हुए कहा, आज प्रदेश में हर दंगाई को मालूम है कि आस्था पर प्रहार करेंगे तो क्या हाल होगा।

अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों पर जिक्र करते हुए कहा, हमने सबको पर्याप्त बिजली दी है। जिन गांवों में बिजली नहीं मिली है, वहां भी बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है। सीएम योगी ने कहा, सरकार बनने के बाद हमारे अन्नदाता किसानों के लिए 5 साल के अंदर ऐसी व्यवस्था होगी कि फ्री में बिजली मिले।

हमारी सरकार में पारदर्शी व्यवस्था

सीएम योगी ने कहा, कोरोना में सबको फ्री में वैक्सीन, उपचार दिया गया। सपा, बसपा की सरकार होती तो सब वैक्सीन बिक जाती। यही नहीं कोरोना काल में सबको फ्री में राशन दिया गया। हमारी सरकार में पारदर्शी व्यवस्था है। हम विकास भी बात करते हैं। सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ भी देते हैं। 10 मार्च के बाद उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। बेटी की शादी में पहले 31 हजार अनुदान देते थे। हमारी सरकार ने उसे 51 हजार कर दिया। अब इसे एक लाख रुपए करना है।

2 करोड़ को लैपटॉप देने की योजना

सीएम योगी ने कहा, यूपी का नौजवान स्मार्ट होगा। 2 करोड़ को लैपटॉप देने की योजना है। अगले 5 साल के अंदर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी। हमने तय किया है कि गौ माता को कटने नहीं देंगे और फसल भी नष्ट होने देंगे। सीएम योगी ने जनपद वासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें