
मध्य प्रदेश। भिंड जिले के नौधा ग्राम में कमलेश कुशवाह ने स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत कार्यालय में केवल एक लड्डू मिलना लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पंचायत सचिव माला व लड्डू लेकर कमलेश के घर पहुंचे, लेकिन उसने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया।
कमलेश का कहना है कि उसे दूसरा लड्डू न मिलना अपमानजनक है। वह पहले भी 107 शिकायतें कर चुका है। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के दौरान पूरे कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों को एक-एक लड्डू दिया गया। जब कमलेश ने दो लड्डू मांगे, तो पंचायतकर्मी ने मना कर दिया, जिसे उसने अपने साथ अपमान माना।
फिर पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव बाजार से एक किलो लड्डू और माला खरीदकर कमलेश के घर गए, लेकिन वह इस बात पर अड़ गया कि सभी के सामने उसे लड्डू क्यों नहीं दिए गए। जानकारी के अनुसार, कमलेश इस तरह की शिकायतें करने का आदी है।
यह भी पढ़े : ‘मैं चोर नहीं…’ अफवाह बनी जानलेवा! व्यापारी को चोर समझकर पीटा, 25 लोगों पर FIR दर्ज