
नई दिल्ली : दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित श्याम गिरी बाबा मंदिर के निकट कांवड़ कैंप में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा ने श्रद्धालु कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरती उतारकर कांवड़ियों का अभिनंदन किया और कांवड़ लाने वाली महिलाओं का तिलक कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। मुख्यमंत्री व मंत्री कपिल मिश्रा के नेतृत्व में कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई और मालाएं पहनाकर सादर सत्कार किया गया। शास्त्री पार्क में स्थित इस कैंप में श्रद्धा और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला।