दिलशाद गार्डन स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का सीएम रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज निरीक्षण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अस्पताल परिसर में मरीजों, परिजनों और मेडिकल स्टाफ से बातचीत की।


मुख्यमंत्री गुप्ता ने विभिन्न वार्डों का दौरा कर इलाज करा रहे मरीजों से सीधे संवाद किया, उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और उनसे इलाज व सुविधाओं पर चर्चा भी की है। मुख्यमंत्री मरीजों से आत्मीयता से बात करती भी नजर आई, क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस दौरान ‘मां’ और ‘अम्मा’ कहकर बुजुर्ग मरीजों से संवाद किया है। साथ ही एक पीड़ित बुजुर्ग महिला से इलाज से संबंधित चर्चा, जिससे अस्पताल में मौजूद लोग भावुक हो गए, क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री के अस्पताल दौरे को बेहद संतोषजनक बताया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दौरा करने आई हुई थी। अस्पताल में आने के बाद हमे एक बड़ी संतुष्टि हुई है। इसी बीच मुख्यमंत्री पीड़ित मरीजों से मुलाकात करती नजर आई थी, उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भले ही लिमिटेड बीमारियों के इलाज के लिए जाना जाता हो, लेकिन जिन बीमारियों का यहां उपचार होता है, उनमें यह अस्पताल बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है।


विधायक ने विशेष रूप से अस्पताल में हृदय रोगों के इलाज की सराहना की है, उन्होंने कहा कि हार्ट से संबंधित बीमारियों के इलाज में राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल निजी अस्पतालों से भी बेहतर सेवाएं दे रहा है। यह क्षेत्र का नंबर वन अस्पताल माना जाता है। इसके अलावा गैस्ट्रो से जुड़ी बीमारियों का इलाज भी यहां प्रभावी ढंग से किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि चूंकि अस्पताल में कुछ चुनिंदा बीमारियों का ही इलाज होता है, इसलिए सीमित संसाधनों के बावजूद व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिल सकें,
मुख्यमंत्री का यह दौरा न सिर्फ स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिहाज से अहम रहा है, बल्कि इससे मरीजों और उनके परिजनों में भरोसा भी बढ़ा है।

ये भी पढ़े – राजस्थान बनेगा फिल्मिंग हब, सीएम भजनलाल शर्मा ने लॉन्च की फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति-2025

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें