सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा से वॉकथॉन को दिखाई हरी झंडी, कहा- राष्ट्र के महानायक है अंबेडकर

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को दिल्ली विधानसभा से डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य आयोजित वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक जाति के नहीं, संपूर्ण राष्ट्र के महानायक है, उन्हें केवल स्मरण नहीं, अपने कर्मों से जीवन में उतारना है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब से प्रेरित दिल्ली के स्कूलों में विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिल्ली सरकार सामाजिक समरसता व संवैधानिक मूल्यों के प्रति जनजागरूकता और प्रतिबद्धता निभाने के लिए सतत रूप से कार्यरत है।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा में वॉकथॉन का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। दिल्ली सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलने और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। दिल्ली में हर नागरिक को दिल्ली सरकार के माध्यम से उसका अधिकार और सम्मान की रक्षा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ये मानते हैं कि बाबा साहेब कहने के व्यक्तित्व नहीं थे जीने के व्यक्तित्व थे। आज के समय में अपने कर्मों के माध्यम से उनको याद किया जाए और जिया जाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बाबा साहेब के दिखाए हुए रास्तों और सिद्धांतों अनुसार काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर के जीवन को आदर्श मानते हुए और उनके कथनों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए संविधान की रक्षा की शपथ लेकर प्रधानमंत्री सरकार चलाते हैं। उनसे प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आंबेडकर जयंती का कार्यक्रम किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में आने वाले एक पखवाड़े में आंबेडकर जयंती मनाने की योजना है। दिल्ली सरकार इस दौरान जनता को जोड़कर आंबेडकर के विचारों को फैलाने का प्रयास करेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर