
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने के बाद मची तबाही के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। सीएम धामी ने हेलिकॉप्टर से धराली बाजार, हर्षिल एवं आसपास के क्षेत्रों में आपदा से हुई क्षति का निरीक्षण किया। फिर उतरकर बचाव में लगे लोगों से हर अपडेट लिया। सीएम देहरादून में सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलिकॉप्टर में बैठकर धराली तक पहुंचे हैं।
पीएम मोदी ने ली स्थिति की जानकारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर राहत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पीएम को रातभर चले बचाव अभियानों, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और जरूरी सेवाओं की उपलब्धता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरसंभव सहायता देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
तेज़ हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
बारिश थमने के बाद धराली और आस-पास के क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए सेंसर्स की मदद ली जा रही है।
- सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और पुलिस के जवान राहत कार्यों में जुटे हैं।
- मौके पर मेडिकल सुविधाएं तैनात कर दी गई हैं, ताकि मलबे से जीवित निकाले गए लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।
हर्षिल में सेना का कैंप चपेट में, 10 जवान लापता होने की आशंका
धराली के साथ ही हर्षिल क्षेत्र में भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। यहां सेना का एक कैंप मलबे की चपेट में आ गया, जिसमें राजपूताना राइफल के करीब 10 जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है । इस क्षेत्र में भी खोज और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड सरकार द्वारा पीड़ितों और उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
▪︎ जिला स्तर पर:
📞 01374-222722
📞 7310913129
📞 7500737269
▪︎ राज्य स्तर पर:
📞 0135-2710334
📞 0135-2710335
📞 8218867005
📞 9058441404
अब तक की स्थिति:
- 4 लोगों की मौत की पुष्टि
- करीब 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
प्रशासन ने राहत कार्यों को प्राथमिकता देते हुए 24×7 मोड पर अभियान तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री धामी लगातार बचाव टीमों के संपर्क में हैं और मौके से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़े – धराली में भयानक आपदा के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24×7 राहत-बचाव कार्य जारी