हाईटेक रथ पर सवार होक चुनाव प्रचार करेंगे CM नीतीश कुमार, हरियाणा में हुआ निर्मित

Bihar Election 2025 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए निश्चय रथ का उपयोग करेंगे। इस रथ में हाइड्रोलिक रेलिंग और फ्लड लाइटें लगी हैं, जिससे रात के समय भी जनसंपर्क किया जा सकता है। हरियाणा में निर्मित इस रथ में एडजस्टेबल कुर्सियां और आधुनिक साउंड सिस्टम भी लगाए गए हैं, जो इसे प्रचार के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाते हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री निश्चय रथ के माध्यम से रोड शो करेंगे। इससे पहले, उन्होंने पिछली लोकसभा चुनाव में बिहारशरीफ से लेकर विभिन्न इलाकों में इसी रथ पर रोड शो किया था। हाल ही में, जब मुख्यमंत्री मधुबनी गए थे, तो उन्होंने पहले से मौजूद निश्चय रथ का उपयोग किया था।

हरियाणा में बनाए गए इस रथ में कई उन्नत तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, इसे हरियाणा में ही तैयार किया गया है। इसमें हाइड्रोलिक सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे रथ की छत पर चढ़कर जनता को संबोधित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े : ‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर

खबरें और भी हैं...

अखिलेश यादव: ऑपरेशन सिंदूर बीच में क्यों रोका, सरकार किस दबाव में आई?

देश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, नई दिल्ली, प्रदेश, बड़ी खबर, राजनीति
अखिलेश यादव: ऑपरेशन सिंदूर बीच में क्यों रोका, सरकार किस दबाव में आई?

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल