
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 8 और 9 दिसंबर को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ खजुराहो में रहेंगे। दो दिवसीय इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही आने वाले तीन वर्षों के लिए विभागवार रोडमैप, चुनौतियाँ, उपलब्धियाँ और भविष्य की कार्ययोजना पर विस्तार से मंथन होगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 8 दिसंबर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वाणिज्यिक कर, पशुपालन, नगरीय विकास एवं आवास, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और सूक्ष्म-लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा करेंगे।
इसी तरह 9 दिसंबर को लोक निर्माण विभाग (PWD) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHED) की समीक्षा बैठकें निर्धारित की गई हैं।
खजुराहो में होगी महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक
मंगलवार दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में खजुराहो में कैबिनेट बैठक भी आयोजित होगी। यह बैठक विशेष रूप से केन–बेतवा लिंक परियोजना एवं बुंदेलखंड अंचल के विकास के लिए समर्पित मानी जा रही है। उम्मीद है कि बुंदेलखंड क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है।
इसके पहले भोपाल में ही मुख्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा, नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, ऊर्जा एवं नवीनकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, महिला-बाल विकास, सहकारिता और कृषि विभाग की समीक्षा कर चुके हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष 13 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री ने शासकीय कामकाज की रफ्तार और कसावट बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा
डॉ. यादव ने कहा कि खजुराहो में होने वाली कैबिनेट बैठक बुंदेलखंड के भविष्य और केन–बेतवा लिंक परियोजना को समर्पित होगी।















