
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गांव और ग्रामीण भारत की मजबूती में ही देश की मजबूती निहित है। सरकार की योजनाएं आज गांव-गांव तक पहुंच रही हैं और ग्रामीण विकास ही आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला है।
मुख्यमंत्री सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान” के तहत आयोजित राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा 12 से 26 जनवरी तक आयोजित ग्राम विकास पखवाड़े का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनअभियान परिषद शासन और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभा रही है। परिषद के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती से प्रारंभ हो रहा यह अभियान प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार करेगा।
इस पखवाड़े के तहत प्रदेश के 313 विकासखंडों से आए दो-दो युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं की जानकारी पहुंचाएंगे और पात्र हितग्राहियों तक लाभ सुनिश्चित करेंगे।
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाएं और नशामुक्त, संस्कारवान व आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में भागीदार बनें।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम स्तर पर चौपाल, रैली, श्रमदान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, जैविक कृषि, गौ-संरक्षण एवं सामाजिक समरसता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ विधायक हेमंत खंडेलवाल, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन नागर, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन, संजय कुमार शुक्लl सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।















