
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज अपने निवास पर ICCWomensWorldCup2025 की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और मध्यप्रदेश की गौरव क्रांति गौड़ का उनके माता-पिता सहित सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि “खिलाड़ियों की दुनिया सबसे अच्छी दुनिया है। हमारे जीवन में योग और मेडिटेशन का अत्यंत महत्व है।”कार्यक्रम के दौरान डॉ. यादव ने प्रदेश के अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भी खेल सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। और क्रांति गौड़ को बधाई देते हुए कहा कि – “आप प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करती रहें, आपके संकल्प सिद्ध हों, यही शुभकामनाएं हैं।










