औरंगजेब पर CM फडणवीस का बड़ा बयान, बोले- ‘छावा’ ने भड़काई नागपुर में हिंसा

Nagpur violence : औरंगजेब की कब्र को लेकर हुए विवाद के बाद नागपुर में भारी हिंसा भड़क उठी। महाल और हंसपुरी इलाकों में दो गुटों के बीच झड़प के बाद पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इस हिंसा के दौरान कई घर, दुकानें और वाहन जल गए, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। इस हिंसा को लेकर अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने हिंसा को योजनाबद्ध बताया और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।

सीएम फडणवीस का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हिंसा पहले से ही योजनाबद्ध प्रतीत होती है। उन्होंने यह भी बताया कि छावा फिल्म ने औरंगजेब के खिलाफ लोगों के गुस्से को भड़काया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सीएम ने कहा कि इस हिंसा में पुलिस के कई अधिकारी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा का CCTV फुटेज आया सामने

हिंसा के बाद अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हिंसा की पूरी घटना को कैद किया गया है। फुटेज में गुस्साए लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं, और कुछ जगहों पर दुकानों और वाहनों में आग भी लगी हुई है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और इस मामले की जांच जारी है।

राज्य में शांति बनाए रखने की अपील

सीएम फडणवीस ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा या कानून-व्यवस्था की स्थिति को हाथ में लेने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें और हिंसा में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए।

इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति को शांत करने के लिए पूरे नागपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई