
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये जनसभाएं मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगी। भाजपा नेतृत्व ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी जिन प्रमुख नेताओं को सौंपी है, उनमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री धामी अपने सशक्त निर्णयों, विशेषकर समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने जैसे कदमों के लिए लगातार सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले वे गोरियाकोठी, वारसलीगंज और सिवान विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर चुके हैं।
भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री धामी 30 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान द्वारा कल्याणपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे दोपहर 12:05 बजे महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड, कल्याणपुर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपराह्न 1:55 बजे हरसिद्धि के महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा में दूसरी जनसभा में शामिल होंगे।














