बागेश्वर में डेढ़ साल के बच्चे की मौत पर सीएम धामी सख्त, कुमाऊं कमिश्नर को जांच के आदेश

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत के मामले ने शासन-प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राथमिक सूचना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरती है। उन्होंने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत पीड़ादायक” बताया।

सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

क्या है मामला?

सूत्रों के मुताबिक, बागेश्वर में एक डेढ़ वर्षीय बालक की कथित रूप से समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली थी। परिजनों ने चिकित्सा अमले पर उपेक्षा का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामला उच्च स्तर तक पहुंचा।

सीएम का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री धामी के इस बयान को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। सरकार की मंशा है कि जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल