
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि कुंभ मेले का सफल आयोजन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि कार्यों में सजगता नहीं बरती गई तो “अब कार्रवाई मछलियों पर नहीं, मगरमच्छों पर होगी।” हालांकि उन्होंने घाटों का सीधा उल्लेख नहीं किया, लेकिन नए घाटों के निर्माण से जुड़ी शिकायतों पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उन्हें खुद तय करना होगा कि वे आगे कहां जाना चाहते हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में आयोजित उस कार्यक्रम में शामिल हुए, जो राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने पूरे प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि कुंभ मेले की तैयारियों में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता और जवाबदेही के साथ पूरे किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रोपवे परियोजना से जुड़ी अनिश्चितता पर भी विराम लगाते हुए कहा कि मां मनसा देवी मंदिर से मां चंडी देवी मंदिर तक की रोपवे सेवा अब जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का पूरा खाका तैयार हो चुका है, जिससे श्रद्धालु दोनों मंदिरों के बीच आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि इस योजना को लेकर वर्षों से केवल आश्वासन ही मिलते रहे हैं और कई एजेंसियों द्वारा जांच व शोध के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब यह परियोजना साकार रूप लेगी, भले ही उन्होंने इसके संचालन की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन यह स्पष्ट किया कि पूरी योजना अमल के लिए तैयार है।















