राहुल, अखिलेश, तेजस्वी को सीखने चाहिए थे संस्कार! सीएम धामी बोले- ‘चुनाव में मिली हार से विपक्षी दलों की बदली मानसिकता’

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक व्यवहार और बयानबाजी उनके संस्कारों की कमी को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में टिप्पणी की थी। धामी ने इसे लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव की पीएम पर की गई टिप्पणी संस्कारहीनता की निशानी है।

धामी ने कहा, “अखिलेश यादव की टिप्पणी न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह पूरी तरह से संस्कारहीनता का उदाहरण है। इस तरह की भाषा और टिप्पणी भारतीय राजनीति के स्तर को गिराने का काम करती है। भारतीय जनता पार्टी इस तरह की बयानबाजी को निंदा करती है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनावों में मिली हार के बाद विपक्षी दलों की मानसिकता में बदलाव आया है। उन्होंने कहा, “चुनावों में हार के बाद विपक्षी दलों की मानसिकता में बदलाव आया है। अब वे ज्यादा हताश और निराश होकर अपने पुराने ढर्रे पर आ गए हैं। वे अब तुच्छ राजनीति कर रहे हैं, जो देश और समाज के हित में नहीं है।”

धामी ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास और देश के हित के एजेंडे पर काम करती रहेगी और विपक्षी दलों की ऐसी राजनीति से परेशान नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है और सरकार अपने विकास कार्यों को जारी रखेगी।

यह भी पढ़े : बिहार में नीतीश कुमार बोले- 2025–30 में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देंगे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें