जन्मस्थली पहुंचे सीएम धामी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

पिथौरागढ़  : सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। लंबे समय बाद अपने गांव लौटे सीएम को देख ग्रामीण उत्साह से झूम उठे। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया और स्वागत गीत गाए।

सीएम धामी ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। अपनत्व भरे माहौल में सीएम भी काफी प्रसन्न दिखाई दिए। ग्रामीणों से संवाद के बाद वे जौलजीबी के लिए रवाना हुए, जहां वे ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें