
देहरादून/भराड़ीसैंण : भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरू हुए चार दिवसीय मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही को दिनभर में सात बार स्थगित करना पड़ा। शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। साथ ही नौ विधेयक भी सदन पटल पर रखे गए।
विपक्ष का आक्रोश – टेबल पलटी, माइक तोड़ा
कांग्रेस विधायकों ने कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध किया। इस दौरान सचिव की टेबल पलट दी गई, माइक और टेबलेट तोड़ दिए गए। कार्यसूची को फाड़कर सदन में उछाला गया और वेल में धरना भी दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई।
पेश हुए ये प्रमुख विधेयक
- उत्तराखंड विनियोग 2025-26 का अनुपूरक विधेयक
- श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ मंदिर अधिनियम संशोधन विधेयक
- धर्म स्वतंत्रता एवं विधि विरुद्ध प्रतिषेध संशोधन विधेयक
- निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक
- अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक
- समान नागरिक संहिता संशोधन विधेयक
- पंचायती राज संशोधन विधेयक
- लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक
- साक्षी संरक्षण निरसन विधेयक
श्रद्धांजलि और श्रद्धांजली भाषण
सत्र की शुरुआत में दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्रियों ने उन्हें नमन किया।
सीएम धामी का पलटवार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर चर्चा की जगह कांग्रेस ने हंगामा किया और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाईं। धामी ने कहा कि पंचायत से लेकर लोकसभा और नगर निकाय चुनावों तक जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है, लेकिन हार से निराश कांग्रेस अब सदन में भी हंगामा कर रही है।