सीएम भजनलाल शर्मा की दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर हाउस पहुंचे, जहां उनका अन्य केंद्रीय नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम तय है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में राजस्थान में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति और केंद्र की सहायता से संचालित परियोजनाओं की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। यह दिवाली के बाद सीएम भजनलाल और पीएम मोदी की पहली मुलाकात थी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री को 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले पहले ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण भी दिया।

हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि बैठक में राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई होगी, क्योंकि भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने में अब कुछ ही सप्ताह शेष हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें