CM भगवंत मान आज दिल्ली में अमित शाह से करेंगे मुलाकात

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली का दौरा करेंगे। मान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान की रिपोर्ट साझा करेंगे। इस दौरान वे केंद्र सरकार से 20 हजार करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग करेंगे।

मुख्यमंत्री के इस दौरे पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आप सरकार पंजाबियों को गुमराह कर रही है। सीएम कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री उन्हें मिलने का समय नहीं दे रहे और केंद्र सरकार उनकी नहीं सुन रही, जबकि वे खुद मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं।

बिट्टू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने कई बार राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अफसरों के साथ दिल्ली आएं और केंद्र की टीमों के साथ नुकसान संबंधी आंकड़े साझा करें, उसके बाद विशेष पैकेज पर चर्चा करें। लेकिन अभी तक कोई अफसर या मंत्री पीएमओ के पास आंकड़े लेकर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की तरफ से चल रही डीबीटी योजनाओं का पैसा सीधे बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा, जबकि राज्य सरकार के माध्यम से मिलने वाले फंड भी पीड़ितों तक उनके माध्यम से पहुंचेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें