
मुंबई। एक्टर व पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती को BMC द्वारा नोटिस भेजे जाने का मामला अभी चर्चा में है। बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) ने मलाड स्थित उनकी प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए उन्हें नोटिस भेजा है, जिसमें बताया गया है कि यदि वे इस मामले में संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा।
आरोप हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने मलाड स्थित प्लॉट पर अवैध निर्माण करवाया है। नोटिस में ये भी साफ किया गया है कि अगर प्रॉपर्टी मालिक की तरफ से संतुष्ट करने वाला जवाब नहीं मिलता है तो अवैध निर्माण को गिराया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं जबकि मिथुन ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।
मुख्य बातें:
- आरोप: BMC का आरोप है कि मिथुन चक्रवर्ती ने मलाड के एरंगल गांव के हीरा देवी मंदिर के पास अपने प्लॉट पर बिना अनुमति के ग्राउंड फ्लोर, मेजेनाइन फ्लोर, ढांचा और अस्थायी यूनिट्स का निर्माण किया है। इन यूनिट्स में ईंट, लकड़ी, कांच और एसी शीट्स का प्रयोग किया गया है, जो गैरकानूनी हैं।
- नोटिस का संदर्भ: 10 मई को BMC ने 101 प्रॉपर्टी की सूची जारी की है, जिनमें यह प्लॉट भी शामिल है। अगर मिथुन का जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो धारा 475A के तहत कानूनी कार्रवाई और अवैध निर्माण को गिराने का कदम उठाया जाएगा।
- मिथुन की प्रतिक्रिया: मिथुन चक्रवर्ती ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं किया है और उनके पास कोई अनधिकृत संरचना नहीं है। वे नोटिस भेजे गए हैं और उनका जवाब भी तैयार है।
संपत्ति और व्यवसाय:
- आलीशान संपत्ति: मिथुन के पास मुंबई और कोलकाता में कई बंगले, फार्महाउस और होटल्स हैं। मुंबई में उनका बंगला, जिसकी कीमत लगभग 45 करोड़ है, बांद्रा में है। ऊटी में उनका फार्महाउस भी करोड़ों में है।
- व्यवसाय: वे मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के CEO हैं, जो लग्जरी होटलों का संचालन करता है। ऊटी का उनका होटल 59 कमरे, सुइट्स, इनडोर स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं से लैस है।
- गाड़ियों का कलेक्शन: मिथुन के पास 1975 की विंटेज मर्सिडीज बेंज है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां भी हैं, जिनकी कीमत 1 करोड़ से अधिक है।
मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी पर अवैध निर्माण किया है, जिसे लेकर BMC ने नोटिस भेजा है। मिथुन ने इन आरोपों का खंडन किया है और अपने जवाब की तैयारी कर रहे हैं। यह मामला अभी कानूनी प्रक्रिया के तहत है।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित