
वाराणसी : बाढ़ के बाद बदहाल गंगा घाटों की सूरत बदलने के लिए रविवार को नमामि गंगे एवं नगर निगम के कर्मचारियों ने सिंधिया घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दाैरान गंगा घाट पर बिखरी और नदी में बहती पूजन सामग्री को बाहर निकाला गया। मिट्टी में दबे कपड़े, पॉलिथीन इत्यादि को समेटकर कूड़ेदान तक पहुंचाए।
अभियान में जुटे स्वयंसेवक और कर्मचारी ने गंगा का तट ‘स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा, सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का गगनभेदी उद्घोष भी करते रहे। जनमानस से गंगा स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होने की अपील की गई। स्वच्छता के स्लोगन लिखी तख्तियां देख कर आम जनमानस भी स्वच्छता के लिए प्रेरित हुआ।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा देश को एकता के सूत्र में बांधती हैं। देश में विविध भाषाएं, धर्म, संस्कृति, संगीत होने के बावजूद कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बांधे रखती हैं, एकजुट रखती हैं। गंगा उनमें से एक हैं। गंगा की निर्मलता के लिए योगदान करना हम सभी का राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है। आयोजन में नगर निगम के सुपरवाइजर सतीश कुमार गुप्ता, कर्मचारी जय कुमार, तन्मय यादव, युवराज यादव, श्यामबाबू, राजू, लछ्मीना, सुनिता देवी आदि ने श्रमदान किया।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार