महाकुम्भ मेले में परमार्थ निकेतन का स्वच्छता अभियान, गंगा तट पर उठाया कचरा

महाकुम्भ मेला क्षेत्र के अरैली घाट स्थित संगम के तट पर शुक्रवार को परमार्थ निकेतन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने भी परमार्थ निकेतन के कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। इससे पहले डॉ. कृष्ण गोपाल हिन्दी साहित्य भारती के चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय उपवेशन को भी संबोधित किया।

स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने गंगा जी के तट पर बिखरी प्लास्टिक व कचरा उठाकर ‘स्वच्छ कुम्भ-दिव्य कुम्भ, स्वच्छ प्रयागराज’ का संदेश दिया। स्वच्छता अभियान में शामिल परमार्थ निकेतन के कार्यकर्ता पर्यावरण से नाता जोड़ो, पालीथीन का उपयोग छोड़ो। ‘मेरा शहर साफ हो इसमें जन-जन का हाथ हो’ स्लोगन लगी तख्ती हाथ में लिये थे। इस अभियान का उद्देश्य पृथ्वी, जल, वायु और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता फैलाना है और यह संदेश देना था कि अगर हम धरती से प्यार करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों का उद्धार संभव होगा। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने संदेश दिया कि हम सभी को धरती के प्रति जिम्मेदार बनना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories