लखनऊ में क्लास-6 के छात्र की मौत, स्कूल में एग्जाम देते समय आया हार्ट अटैक

लखनऊ। माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार सुबह परीक्षा के दौरान छठवीं कक्षा के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया।

परीक्षा के दौरान छात्र बेहोश हो गया । बेहोशी की हालत में शिक्षकों द्वारा बच्चे को नजदीकी BRD अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार,छात्र अमेश सिंह की तबीयत परीक्षा के दौरान अचानक बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर गया। इसके बाद उसे भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने CPR के जरिए उसे जीवित करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

BRD अस्पताल के महानगर चिकित्सा अधिकारी बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे छठवीं कक्षा के आरव को अचेत अवस्था में माउंट फोर्ट स्कूल से लाया गया था। इमरजेंसी डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में उसे ब्रॉट डेड घोषित किया गया। मौके पर छात्र के पिता, जानकीपुरम निवासी संदीप सिंह, भी पहुंचे। इस अचानक हुई घटना से सभी बेहद आहत हैं।

यह भी पढ़े : रूस और भारत के बीच बड़ी डील! शिपिंग, ट्रांसपोर्ट, हेल्थ, डिफेंस, इकोनॉमी जैसे क्षेत्रों में मजबूत होगा ‘मेक इन इंडिया’, पुतिन-मोदी की बैठक की बड़ी बातें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें