कक्षा-10 के अंग्रेजी पेपर में बांट दिए 12वीं का प्रश्न पत्र, अंग्रेजी का एग्जाम रद्द

चंबा। हिमाचल प्रदेश में 8 मार्च को होने वाली 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा रद्द कर दी गई है। यह कदम चंबा जिले के एक परीक्षा केंद्र पर हुई गड़बड़ी के बाद उठाया गया। जानकारी के अनुसार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में परीक्षा के दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गलती से दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र दे दिया गया था। कुल 30 विद्यार्थियों को यह गलत प्रश्नपत्र बांटा गया था।

गड़बड़ी का पता चलने पर, संबंधित अधिकारियों ने तुरंत प्रश्नपत्रों को एकत्र किया और सही प्रश्नपत्र वितरित किए। इस मामले की शिकायत शिक्षा बोर्ड को शाम 4:30 बजे ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई, जिसके बाद जांच शुरू की गई। बोर्ड के अधिकारियों ने “एग्जाम मित्रा” मोबाइल एप के जरिए वीडियो जांच की, और शिकायत की पुष्टि होने पर परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

इस घटना से परीक्षा की गोपनीयता प्रभावित हुई, और बोर्ड ने निर्णय लिया कि 8 मार्च को निर्धारित 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें