दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कक्षा 10 के छात्र की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन पर कक्षा 10 के एक छात्र की संदिग्ध मौत की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि छात्र ने मेट्रो स्टेशन से छलांग लगाई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को छात्र के बैग में एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने कुछ आरोप लगाए हैं।

घटना के बाद परिजन और अन्य अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन में उतर आए। वे पोस्टर और बैनर लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे और स्कूल प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा कई बार स्कूल के कुछ शिक्षकों के व्यवहार को लेकर परेशान रहता था। परिवार का कहना है कि उन्होंने स्कूल से शिकायत भी की थी, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ।

पुलिस के अनुसार, छात्र मानसिक तनाव और पढ़ाई के दबाव के कारण परेशान था। मामले की जांच पूरी तरह से चल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नोट में लिखी बातें कितनी सही हैं और इस घटना के पीछे वास्तविक कारण क्या था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें