
नाहन (हिमाचल प्रदेश) : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एचआरटीसी (हिमाचल पथ परिवहन निगम) के कर्मचारियों और यात्रियों के बीच तीखी कहासुनी मारपीट में बदल गई। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
पांवटा साहिब-नाहन-शिमला सुपरफास्ट बस के रवाना होने से पहले, चालक बस को बैक कर रहा था। इस दौरान परिचालक ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे बस के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें। लेकिन इसी बीच एक युवक ने गुस्से में आकर बस की खिड़की जोर से बंद कर दी, जिससे परिचालक के माथे पर चोट लग गई।
झगड़ा बढ़ा, मारपीट में बदली बात
घटना के तुरंत बाद वहां बहस शुरू हो गई और युवक ने अपने कुछ साथियों को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद परिचालक के साथ मारपीट की गई और बीच-बचाव करने आए कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई हुई। मारपीट में एक एचआरटीसी कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ दी गई। इस पूरी घटना का वीडियो एक राहगीर द्वारा बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
एचआरटीसी चालक की ओर से शिकायत दर्ज
एचआरटीसी बस चालक अरुण कुमार ने इस संबंध में शहर की कच्चा टैंक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए नाहन बस स्टैंड के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र ने बताया कि यात्रियों द्वारा की गई यह हरकत न केवल आपत्तिजनक थी, बल्कि कर्मचारी की सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर है।
पुलिस जांच में जुटी
कच्चा टैंक पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। दोषियों की पहचान के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवाल उठता है
- क्या बस स्टैंडों पर सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है?
- एचआरटीसी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर क्या कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे?
- मारपीट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन क्या रणनीति बना रहा है?