पाकिस्तान में गृहयुद्ध छिड़ा, बलूचों के बाद TTP ने किया हमला, 22 पाक सैनिकों की मौत

India Pakistan War : पाकिस्तान के लिए नई मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, जब से भारत के साथ सीमा पर तनाव बढ़ा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना पर हमला करके उसकी परेशानी और भी बढ़ा दी है। इन हमलों में अब तक 22 पाक सैनिक मारे गए हैं, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था चिंता में पड़ गई है।

TTP ने गुरुवार की देर रात दक्षिणी वजीरिस्तान के डांगेट चौकी पर हमला किया, जिसमें 20 सैनिक शहीद हो गए। इस हमले में लेजर राइफलों से हमला कर सेना के काफिले पर भी हमला किया गया, जिससे दो सैन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। TTP का दावा है कि उसने 20 सैनिकों को मार गिराया है, जबकि 5 घायल हैं। इसके अलावा, इस हमले में एक TTP का लड़ाका मुसाब भी मारा गया। TTP ने हथियारों और सैन्य सामग्री जैसे राइफल, रॉकेट लॉन्चर और नाइट विजन को भी जब्त किया है।

प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी का कहना है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर मुख्यालय की जानकारी पाकिस्तान की सेना द्वारा भारत को देने के जवाब में किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जैश के 14 परिजन भी मारे गए थे।

इसी बीच, बलूच विद्रोहियों ने भी शुक्रवार को तुरबत, क्वेटा सहित कई क्षेत्रों पर हमला किया, जिसमें दो सैनिक शहीद हो गए। एक हफ्ते पहले ही क्वेटा में IED विस्फोट में 10 सैनिकों की मौत हुई थी। इन लगातार हमलों ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है और उसकी स्थिति को और जटिल बना दिया है।

यह भी पढ़े : MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें