कोरांव में नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी को सम्मानित, डिजिटल लाइब्रेरी और विवाह घर स्वीकृत होने पर शिक्षकों ने की सराहना

सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नगर पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी व विवाह घर स्वीकृत होने पर आदरणीय नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी जी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक गुलाब शंकर मिश्रा ने कहा कि नगर अध्यक्ष कोरांव हमेशा से संघर्षशील रहे हैं, अध्यक्ष की दूर दृष्टि ही है कि उन्होंने कोरांव के बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्वीकृत कराया, जिसके फलस्वरुप प्रयागराज या अन्य शहरों में पढ़ने जाने वाले क्षेत्रीय छात्रों की संख्या में कमी आएगी। साथ ही उन्होंने अध्यक्ष द्वारा विवाह घर,कान्हा गौशाला,अटल सरोवर, वह वंदन योजना,के तहत संस्कृत पाठशाला के सौन्दर्यीकरण की भी सराहना की उन्होंने कहा कि भगवान ने आपको मानव जीवन सेवा के लिए ही प्रदान किया है। वही दूसरी तरफ शिक्षक अभयराज सिंह ने भी सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कोरांव नगर का कोई कोना विकास से अछूता नही है। जहां लोग घुटनों तक किचन में चलकर जाते थे वहां आपने सड़क बनाकर लोगों को परेशानी से मुक्ति दिलाया। आपकी कर्मठता, लग्नशीलता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। हम देख रहे हैं कि पिछले एक महीने से लगातार नगर पंचायत कार्यालय पर महाकुंभ में आ जा रहे स्नानार्थियों का

अतिथि देवो भव: की तरह हर प्रकार से सेवा नगर पंचायत कार्यालय कोरांव मे अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है साथ ही शिक्षक यदुवीर सिंह ने कहा कि हमेशा शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहे हैं, मुझे याद है कि 2015 में जब अपने क्षेत्र के सोमेश मिश्रा का चयन आईएएस में हुआ था उस समय अध्यक्ष ने गुरुद्वारा प्रांगण में उनका सम्मेलन कराया था सम्मेलन इसलिए नहीं कराया कि हमारी जान पहचान हो बल्कि इसलिए कराया ताकि हमारे नगर व क्षेत्र के बच्चे उन्हें अग्रेसर के रूप में देखें और उनका अनुसरण करें उन्होंने कहा अध्यक्ष द्वारा सड़क, नाली, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में कार्य साराहनीय रहा है।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय या नगर वासियों के लिए अध्यक्ष सरलता से उपलब्ध रहते हैं उन्होंने एक संस्मरण को याद करते हुए कहा कि एक बार हमारे मोहल्ले में सड़क पर मिट्टी की जरूरत थी हमारे कहने के दूसरे दिन ही सड़क पर मिटटी डलवा दिया गया। शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करने के लिए अध्यक्ष ने हमारे विद्यालय के गरीब बच्चों की फीस निरंतर अपने द्वारा जमा करते हैं।

अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस सम्मान का असली हकदार नगर पंचायत की जनता है जिसने इस तरह कार्य करने के लिए हमें चुना उन्होंने कहा कि हमने जो कुछ भी सीखा है विद्यालय रूपी मंदिर से ही सीखा है‌। कार्य करने के लिए संघर्ष, धैर्य और सकारात्मक विचार विद्यालय रूपी मंदिर से ही प्राप्त हुआ है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनुप केशरी, सुमित कुमार पाण्डेय व विद्यालय के सम्मानित शिक्षक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन