Jhansi : विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Jhansi : विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस की जांच जारीकटेरा थाना क्षेत्र के कस्बा सुरईपुरा में सोमवार देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सुरईपुरा निवासी 32 वर्षीय सरोज अहिरवार पत्नी साजन अहिरवार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि घटना के समय पति साजन अहिरवार बाजार गए हुए थे। जब वे घर लौटे तो सरोज फंदे पर लटकी हुई मिली। आनन-फानन में परिजन उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका के परिजनों का आरोप है कि सरोज की हत्या गला दबाकर की गई है। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था। वहीं, मृतका की सास का कहना है कि घटना के समय वह दिल्ली में थी और घर पर केवल उसका बेटा, बहू और पति मौजूद थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच विवाद की बात भी सामने आई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

परिजनों ने बताया हमारी बेटी की हत्या की गई है। ससुराल वाले उसे लगातार परेशान कर रहे थे। हमें न्याय चाहिए।

मनोज कुमार सिंह, सीओ मऊरानीपुर ने कहा कि विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम

हाॅकी हीरो एशिया कप में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान को 15-0 से हराया, पूल ए में शीर्ष स्थान पर बनायी जगह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें