चिराग पासवान मान गए फिर कहां फंस गई ‘फाइनल डील’, एनडीए में सीट बंटवारे पर क्या-क्या हो रहा…

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर रविवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दिल्ली में भाजपा की एक के बाद एक अहम बैठकों का दौर जारी है, जिनमें अंतिम रणनीति पर सहमति बनने की उम्मीद है। सबसे पहली बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दोपहर 12 बजे होगी, जिसमें अमित शाह और अन्य शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसके बाद शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर भी फैसला लिया जा सकता है।

सीट बंटवारे में चिराग पासवान से लगभग सहमति बन चुकी है, लेकिन मांझी और कुशवाहा को मनाना अभी भी बीजेपी के लिए चुनौती बना हुआ है। पिछली बार की सभी सात सीटें जीतन राम मांझी को दी जाने पर सहमति है, लेकिन वे इसके अतिरिक्त और सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा भी ‘सम्मानजनक हिस्सेदारी’ पर अड़े हैं।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात देर तक बीजेपी नेताओं ने मांझी और कुशवाहा के साथ बातचीत जारी रखी। खबरें हैं कि बीजेपी ने पिछली बार मांझी की सभी सात सीटों पर सहमति जताई थी, लेकिन मांझी अब अतिरिक्त सीटें चाहता है। कुशवाहा भी अपनी मांग पर अड़ा है। दिल्ली में आज होने वाली इन बैठकों में अंतिम फैसला लिए जाने की संभावना है।

एनडीए में बीजेपी की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते, वह अपने सहयोगियों को सम्मानजनक सीटें देने का भरोसा दे रही है ताकि गठबंधन में कोई असंतोष न रहे। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग तैयार कर ली है। यदि आज ही सीट बंटवारे पर सहमति बन जाती है, तो कल से उम्मीदवारों की घोषणा शुरू हो जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार चुनाव को देखते हुए आज का दिन बीजेपी और एनडीए के लिए निर्णायक हो सकता है। यदि सहमति बन जाती है, तो चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। वहीं, यदि पेंच फंसता रहा, तो गठबंधन में हलचल और देरी हो सकती है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद, एनडीए किसी भी तरह की देरी से बचना चाहता है।

यह भी पढ़े : बिहार के इस गांव में 50 साल से ऊपर कोई जिंदा नहीं रहता… रहस्यमयी बीमारी से दहशत में ग्रामीण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें