
बहराइच, रुपईडीहा। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता एक बार फिर बड़े स्तर पर सामने आई है। सोमवार को रूपईडीहा क्षेत्र में बीओपी संख्या 651/07 से लगभग 60 मीटर अंदर भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक को पुलिस, एसएसबी और एटीएस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी रूपईडीहा चेकपोस्ट से करीब 40 मीटर पहले की गई।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह रावत, आरक्षी फिरोज अहमद, राजवीर सिंह, एसएसबी 42वीं वाहिनी टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार यादव, मुख्य आरक्षी विश्वजीत राय, रंजीत कुमार तथा एटीएस टीम की संयुक्त अभियान के दौरान की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लिऊ कुन्जिंग आयु लगभग 49 वर्ष निवासी हुनान प्रांत चीन के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से कई संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और विदेशी दस्तावेज बरामद किए गए। जब्त सामग्री में तीन मोबाइल फोन, एक ट्रांसलेटर डिवाइस, चीनी पासपोर्ट, वियतनाम का पुराना वीजा, चीन का रेजिडेंट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, चीन के तीन बैंक कार्ड, नेपाल का पॉकेट मैप, पाकिस्तान का वीजा और पाकिस्तान से संबंधित एक पुस्तक शामिल हैं। बरामदगी में मिले विदेशी दस्तावेजों, विशेषकर पाकिस्तान के वीज़ा और उससे संबंधित सामग्री को लेकर सुरक्षा एजेंसियाँ मामले को गंभीरता से जांच रही हैं।
प्राथमिक जांच के बाद सभी वस्तुओं को सील कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अप्रवासन एवं विदेशियों से संबंधित अधिनियम के तहत थाना रूपईडीहा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय सदर बहराइच भेजा गया।
यह भी पढ़े : आज पीलीभीत पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, तेग बहादुर के शहीदी कार्यक्रम में होंगे शामिल














