चाइनीज ब्रांड्स की बढ़ जाएगी टेंशन, भारत में मोबाइल, स्मार्टवॉच और टैब्स लेकर आ रही यह नई कंपनी

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही एक नया खिलाड़ी कदम रखने जा रहा है। अगला साल शुरू होते ही फिलिप्स भारत में अपने नए मोबाइल, स्मार्टवॉच, टैबलेट और लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है। फिलिप्स की एंट्री से पहले से मौजूद चीनी कंपनियों के सामने प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो जाएगी।

फिलिप्स के नाम का इस्तेमाल करेगी भारतीय कंपनी

यह ध्यान देना जरूरी है कि फिलिप्स खुद ये प्रोडक्ट्स नहीं बनाएगी। दरअसल, भारतीय कंपनी जेनोटेल ने फिलिप्स ब्रांड नेम का इस्तेमाल करने के अधिकार खरीदे हैं। इससे जहां फिलिप्स ब्रांड को नए उपभोक्ताओं तक पहुंचने का मौका मिलेगा, वहीं जेनोटेल भारतीय बाजार में एक मजबूत पहचान बनाने की कोशिश करेगी।

पहले प्रोडक्ट की मिली झलक

पिछले कुछ दिनों में फिलिप्स के आने वाले प्रोडक्ट्स की झलक सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में दिखाई गई है। अब कंपनी के पहले डिवाइस की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
फिलिप्स Pad Air टैबलेट को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह बजट रेंज का टैबलेट होगा, जिसमें Unisoc T606 प्रोसेसर, 4GB रैम, और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा।
इसमें 2K रेज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, और 7,000mAh बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स का कहना है कि इसके साथ ही एक बजट स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि उसके स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं।

भारतीय मार्केट में होगा जबरदस्त मुकाबला

भारत का स्मार्टफोन बाजार पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी है। शाओमी, ओप्पो, वीवो, वनप्लस जैसे चीनी ब्रांड लगातार नए स्मार्टफोन और टैबलेट लॉन्च करते रहते हैं।
प्रीमियम सेगमेंट में ऐप्पल और सैमसंग का दबदबा है, जहां लोकप्रियता और मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में फिलिप्स की एंट्री बाजार में एक नई हलचल पैदा कर सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें