भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। सोमवार को बाल दिवस पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने अनेक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बाल दिवस को मनाया।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में ही मनाया जाता है।इसी के चलते नगर के सिटी कान्वेंट स्कूल ,न्यू लेंसर कॉन्वेंट , जीपी इंटरनेशनल स्कूल, न्यू आज़ाद हिंद पब्लिक स्कूल, ईगल पब्लिक स्कूल व नगर के अन्य स्कूलों में बाल दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया । सिटी कान्वेंट में छोटे-छोटे बच्चों ने मेले का आयोजन किया जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया । इस दौरान बच्चे विधायक के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए बच्चों ने खाने-पीने के स्टाल लगाए और जमकर धमाल मचाया हाइवे91 स्थिति आर के एजुकेशनल स्कूल में भी बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने डांस धमाल मचाया इस दौरान स्कूल में बच्चों के दादा दादी को बुलाकर समानित किया गया। नगर के हाइवे स्थिति ईगल कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस के मौके पर 100 मीटर 200 मीटर 300 मीटर 400 मीटर दौड़ आयोजन किया जिसमे इस दौरान बच्चों ने प्रतियोगिता में चढ़कर हिस्सा लिया यही । प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय आए छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक कर्मवीर अधाना ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही नगर के न्यू लेंसर कान्वेंट स्कूल व जेपी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर सांस्कृतिक प्रोग्राम कर बाल दिवस मनाया।
खबरें और भी हैं...
Maharashtra Chunav: सीएम पद को लेकर देवेंद्र फणनवीस बोले- ‘कोई विवाद नहीं’
महाराष्ट्र चुनाव, देश