प्राथमिक विद्यालय कुण्डासर में आयोजित शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव में सम्मानित किये गये बच्चे

  • कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

फखरपुर,बहराइच। कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय कुंडासर में एक शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव के साथ साथ कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य , अभिभावक गण , अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा। सर्वप्रथम अभिभावक चेतराम एवं मनोज कुमार मौर्य ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया ।

तत्पश्चात बच्चों ने सरस्वती वंदना की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को रीड एलाँग ऐप तथा निपुण लक्ष्य ऐप के विषय में बच्चों के द्वारा प्रयोग करके दिखाया गया । इसके साथ ही टीएलएम का उपयोग कक्षा शिक्षण में किस प्रकार किया जाता है , विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के साथ करके दिखाया, चर्चा के बाद कक्षा 1 से 5 में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को रिपोर्ट कार्ड के साथ मेडल और पुरस्कार देने के साथ उनके अभिभावको को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया । सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप जियोमेट्री बॉक्स, वॉटर बॉटल आदि दिया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें