लखनऊ में बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 महिला समेत पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा

  • पांच लाख में लड़का, तीन लाख रुपये में बिकती थी लड़किया

लखनऊ । मड़ियाव थाना की पुलिस और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त टीम ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नवजात शिशुओं की तस्करी करते थे। इस गिरोह में शामिल तीन महिलाओं और तीन पुरुष को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि जनपद में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो नवजात शिशुओं का अवैध व्यापार कर रहे हैं। पांच लाख रुपये में लड़का और तीन लाख रुपये में लड़की बेची जा रही थी। इसे संज्ञान में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एक योजनाबद्ध तरीके से स्टिंग ऑपरेशन किया। उसके आधार पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार किए गये।

पकड़े गये अभियुक्तों में जिला गोण्डा के ग्राम गौरपुरवा निवासी विनोद सिंह, लखनऊ के मड़ियाव में रहने वाला डा. अल्ताफ, सीतापुर निवासी नीरज गौतम, विकास नगर के कुर्सी रोड निवासी कुसुम देवी, सीतापुर निवासी संतोष कुमारी, लखनऊ के महिगवा गांव निवासी शर्मा देवी शामिल है। इनके पास से एक शिशु बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में जुड़े आरोपितों के इतिहास की जांच अन्य जिलों में करायी जा रही है। इसमें संलिप्त अन्य लोगों शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन