
चन्दौली। सावधान हो जाइये यूपी और आसपास के राज्यों में बच्चों की तस्करी हो रही है। अभी हाल ही में गाजीपुर में ईंट भट्टे से छह बच्चे गायब हुए लेकिन अभी तक उनका कुछ अता पता हीं है। उधर, भारतीय रेल द्वारा नाबालिग बच्चों को तस्करी कर दूसरे प्रदेश में काम करवाने के लिए ले जाने का मामला लगातार प्रकाश में आ रहा है। ताजा मामला डीडीयू स्टेशन से है जहां डीडीयू आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनों कुल 6 बच्चों को रेस्क्यू किया। साथ ही जवानों ने 2 तस्करों को भी गिरफ़्तार कर लिया। रेस्क्यू किये गए बच्चों के बाबत एएचटीयू को जानकारी दी गयी। वहीं तस्करों को मुग़लसराय कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार डीडीयू आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में आरपीएफ के जवान और एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन (बीबीए) की परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से डीडीयू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 12938अप गरबा एक्सप्रेस, प्लेटफार्म संख्या 3पर पहुंची। संयुक्त टीम ने ट्रेन को चेक किया। चेकिंग के दौरान ट्रेन के जनरल बोगी में 3नाबालिग बच्चे डरे-सहमे मिलें। पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों को मजदूरी करवाने के लिए अमलादही, झारखंड से गुजरात ले जाया जा रहा है। मौके से जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ के संयुक्त टीम की चेकिंग में एक और बड़ी सफलता मिली। गरबा एक्सप्रेस के बाद सीमांचल एक्सप्रेस, डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6पर पहुंची। जवानों ने ट्रेन में चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान जवानों ने इस ट्रेन के जनरल बोगी में भी 3बच्चों को डरे-सहमे हालत में देखा। पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों को मजदूरी करवाने के लिए बिहार से हरियाणा ले जाया जा रहा था। इस मामले में भी जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अलग-अलग रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी देते हुए आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दो अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों से कुल 6नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। मौके से 2तस्करों को गिरफ्तार किया गया। बच्चों को डीडीयू पोस्ट लाकर काउंसिलिंग की गई तो मामला बाल मजदूरी का निकला। गिरफ़्तार तस्कर, बच्चों के परिवार वालों को पैसों का लालच देकर उन्हें मजदूरी करवाने के लिए ले जा रहें थें। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला बालश्रम का पाते हुए एएचटीयू टीम चंदौली को भी अवगत कराया गया। साथ ही गिरफ्तार दोनों तस्करों को लिखापढ़ी के साथ मुग़लसराय कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।