आज जालौन के रगौली गांव आएंगे मुख्य सचिव, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

जालौन। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह आज शुक्रवार को जनपद दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां पर सुबह 10 बजकर 50 मिनट ग्राम रगौली में 80 लाख 89 हजार रुपये की लागत से स्थापित पीवेट ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण करेंगे। अति गरीब लाभार्थियों से मुलाकात करने के साथ मौके पर विभिन्न विभागों से लगे स्टालों को देखेंगे। उनके आगमन को लेकर अधिकारी दिन भर तैयारी में व्यस्त रहे। जिससे की मुख्य सचिव को किसी तरह की कोई खामी न मिलने पाए।

कम पानी में अधिक क्षेत्रफल की सिंचाई करने के लिए ग्राम रगौली में पीवेट ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगाया गया है। इसका अवलोकन करने के लिए मुख्य सचिव उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के साथ शुक्रवार को जालौन के रगौली गांव आ रहे हैं। उनके आने को लेकर अधिकारी गुरुवार को तैयारी में लगे रहे। जिससे कि किसी तरह की कोई खामी न मिलने पाए। अधिकारियों का काफिला ग्राम रगौली में डेरा डाले रहा ताकि कहीं कोई खामी हो तो उसको तुरंत दूर कराया जा सके। ग्राम रगौली में निरीक्षण के बाद विभागों के स्टालों को देखेंगे और गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले अति गरीब परिवार से मुलाकात भी करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर