
- सोमवार को सवा घंटे के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
- कबीरधाम मुस्तफाबाद में संतों के बीच होंगे शामिल, प्रशासन ने कसी तैयारियों की कमर
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 27 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के दौरे पर आएंगे। वे सुबह 11:10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से मुस्तफाबाद स्थित विश्व कल्याण आश्रम, कबीरधाम पहुंचेंगे और करीब सवा घंटे जिले में रहेंगे।
मुख्यमंत्री यहां स्मृति प्राकट्योत्सव मेला में शामिल होकर संतों और श्रद्धालुओं के बीच सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे 12:25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। विश्व कल्याण आश्रम, कबीरधाम में प्रतिवर्ष आयोजित यह आयोजन संत परंपरा की समृद्ध विरासत का प्रतीक है। इस वर्ष मुख्यमंत्री के आगमन से श्रद्धालुओं और स्थानीय जनमानस में उत्साह का माहौल है।
मुख्यमंत्री के लखीमपुर प्रवास का विस्तृत प्रोटोकॉल
प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
सुबह 10:35 बजे वे लखनऊ के हेलीपैड–मार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड से प्रस्थान करेंगे।
10:40 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ से उड़ान भरेंगे।
11:10 बजे मुस्तफाबाद, लखीमपुर खीरी के विश्व कल्याण आश्रम के हेलीपैड पर उतरेंगे।
11:15 बजे से 12:15 बजे तक स्मृति प्राकट्योत्सव मेला में रहेंगे, संतों से भेंट करेंगे और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
12:25 बजे पुनः राजकीय हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
12:55 बजे लखनऊ पहुंचने का समय निर्धारित है, जिसके बाद वे कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर लौटेंगे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रोटोकॉल अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, तथा राजकीय सुरक्षा बल के कर्मी रहेंगे।
कमिश्नर ने संभाली तैयारियों की कमान, डीएम-एसपी के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने तैयारियों की गति तेज कर दी है। लखनऊ मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत शनिवार को स्वयं लखीमपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने उनका स्वागत किया। कमिश्नर ने कबीरधाम आश्रम पहुंचकर हेलीपैड से मुख्य मंच तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पार्किंग, सुरक्षा, यातायात, पेयजल, साफ-सफाई और बैठक व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर व्यवस्था सटीक और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, सीओ रमेश कुमार तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अंतिम चरण में तैयारियां, सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर रविवार तक सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। मंच सजावट, विद्युत व्यवस्था, पेयजल और साफ-सफाई का काम तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई जा रही है और पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग रूट प्लान तैयार किए हैं। संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। रविवार देर शाम तक सभी विभागों को अपनी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए हैं। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से कबीरधाम मुस्तफाबाद श्रद्धा, सुरक्षा और प्रशासनिक सक्रियता का केंद्र बनेगा।










