मुख्यमंत्री योगी बोले- वक्फ बोर्ड ने तो महाकुंभ की जमीन पर भी अपना दावा ठोक दिया था, ‘ये वक्फ बोर्ड है या भू-माफिया बोर्ड?’

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड की गतिविधियों की आलोचना करते हुए उन पर प्रयागराज में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उनके इस बयान ने हाल ही में लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 के महत्व को भी उजागर किया।

सर्वप्रथम, उन्होंने महाकुंभ के समय वक्फ बोर्ड द्वारा दिए गए बयानों को संदिग्ध घोषित किया, जिसमें बोर्ड ने यह दावा किया था कि कुछ कुंभ की जमीन भी वक्फ की संपत्ति है। इस पर योगी ने सवाल उठाया कि वक्फ बोर्ड वास्तव में एक वक्फ बोर्ड है या एक “भू-माफिया बोर्ड”। यह आरोप उन्होंने प्रयागराज में निषादराज गुहा जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा।

योगी आदित्यनाथ ने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में यह विधेयक महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा जताई कि यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित किया जाएगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में माफिया पर काबू पाने की दिशा में अपनी सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया।

इस प्रकार, उनका बयान वक्फ बोर्ड के खिलाफ उठाए गए समीक्षापूर्ण सुरों का एक हिस्सा है, जिसका लक्ष्य जमीन पर गलत दावों को रोकना और स्थानीय पहचान को सुनिश्चित करना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर