हरदोई में गरजे मुख्यमंत्री योगी : बोले- सरकार विरासत का सम्मान कर विकास को दे रही गति

  • मुख्यमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत भावना की बात कहकर कांग्रेस, सपा व टीएमसी पर किया कटाक्ष

हरदोई । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विरासत का सम्मान कर विकास को गति देती है और प्रयागराज महाकुंभ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है, जहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए यह “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को दर्शाता है उन्होंने कहा भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले दो वर्ष में हम तीसरे स्थान पर होंगे क्योंकि यह अमर सेनानियों का सपना था, जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे यह बात मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के नायक व अमर सेनानी राजा नरपति सिंह रैकवाड़ के विजय दिवस पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देते हुए ग्रामसभा रोइया दुर्ग, रूदामऊ ब्लॉक माधौगंज तहसील बिलग्राम में आयोजित जनसभा में मंच से कही।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित लगभग 40 हजार लोगों से कहा राजा नरपति सिंह की वीरता हमें प्रेरणा देती है, बंगाल में दंगाइयों को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष कर कहा कि लातों के भूत बातों से नही मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे, जिसे बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश जाए क्यों भारत की धरती पर बोझ हैं, बंगाल हिंसा पर कांग्रेस, सपा व टीएमसी शांत हैं। बंगाल जल रहा है और मुख्यमंत्री चुप हैं, वह दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं उन्होंने सेक्युलरिज्म पर दंगाइयों को खुली छूट दी है। उन्होंने न्यायालय को धन्यवाद किया कि उन्होंने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को सुरक्षा दी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा हम आभारी है प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जिन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम को पारित कराया। वक्फ की जमीनें वापस आएंगी और वहां हॉस्पिटल, गरीबों के लिए मकान, बिल्डिंग, स्कूल, विश्वविद्यालय, निवेश के लिए लैंड बैंक बनेगा, लेकिन किसी को जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी। लोग परेशान है कि अब उनके गुर्गे खाली हो जाएंगे, जो पहले जनता को लूटते थे अब खाली हो जाएंगे। इनके पाले गए गुर्गे जो भस्मासुर थे वह कहीं इन्हीं को न डस लें इनकी संपत्ति पर यह डकैती न डाल लें इसीलिए वक्फ पर यह जनता को बेवकूफ बनाकर जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं, लेकिन जनता गुमराह न हो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर विश्वास कर विकास की प्रक्रिया से जुड़कर देश को आगे ले जाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा पहले रोजगार का अभाव व सरकारों में अव्यवस्था थी। हम योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पहले लोग पलायन करते थे लेकिन आज नही। 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश में आए दिन दंगे होना आम बात थी। मुख्यमंत्री के संबोधन से पूर्व मंत्री नितिन अग्रवाल व रजनी तिवारी सहित अन्य मंत्री व विधायको ने भी जनसभा को संबोधित किया।

संबोधन से पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर विधायक आशीष सिंह आशू ने मुख्यमंत्री को नरपति सिंह जी का बना स्मृति चिन्ह व तलवार भेट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। बच्चों का अन्नप्राशन कराते समय बच्चे को गोद मे उठाकर झुनझुना बजाकर चम्मच से खिलाया और योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए।

कार्यक्रम में उपास्थित प्रमुख में मंत्री नितिन अग्रवाल, रजनी तिवारी, असीम अरुण, दयाशंकर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रेमावती पीके वर्मा, सांसद जय प्रकाश रावत व अशोक कुमार रावत विधायक प्रभाष कुमार, डॉ. आशीष कुमार सिंह ‘आशु’, अलका सिंह अर्कवंशी, श्याम प्रकाश, रामपाल वर्मा, माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, सदस्य विधान परिषद इंजी. अवनीश कुमार सिंह, उमेश द्विवेदी, अशोक अग्रवाल भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी सहित डीएम एमपी सिंह, एसपी नीरज कुमार जादौन, सीडीओ सौम्या गुरुरानी, एडीएम प्रियंका सिंह व प्रफुल्ल त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, एसडीएम बिलग्राम पूनम भास्कर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता तथा आमजनमानस उपस्थित रहा।

मुख्यमंत्री ने बताया जिले को क्या मिला

मुख्यमंत्री ने कहा जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य पूर्ण होकर जल्द नर्सिंग कॉलेज निर्माण आरंभ होगा। उन्होंने कहा सांडी पक्षी विहार का विकास होगा व गंगा एक्सप्रेसवे के 99 किलोमीटर जिले से निकलने में दिल्ली, मेरठ व प्रयागराज की दूरी बहुत कम होगी। जिले की सीमा पर हरदोई लखनऊ के मध्य बन रहा पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क लाखों लोगों को रोजगार देगा व जिले की प्रतिभा को पहचान मिलेगी इससे लोग बाहर न जाकर अन्य राज्यों से लोग जिले में आएंगे।

प्रशासन की व्यवस्था रही दुरुस्त

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने लगभग 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था, चार जिलों का पुलिस बल, तीन मेडिकल कैम्प तथा छह पार्किंग बनाई गई थी। वाहनों के जाम से बचने के लिए यातायात मार्ग भी परिवर्तित किया गया। इन सभी व्यवस्थाओं से स्थिति पूर्ण नियंत्रण में रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर