विरोधी दल के नेताओं ने दस मार्च को भागने के लिए बुक करा लिया है टिकट
सुलतानपुर। पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन विधानसभा क्षेत्र 188 सुलतानपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कटका बाजार में आयोजित एक जनसभा में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां जो सरकारें बनाते थे वे विकास के नाम पर कब्रिस्तान बनाते रहे। लेकिन आज भाजपा की मौजूदा सरकार सभी का साथ, सबका विकास के नारे के साथ चलती है। जो सिर्फ नारा ही नहीं बल्कि काम करके दिखाती है। अभी तक 5 साल में जितना विकास इस सरकार में हुआ है पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हो पाया। सीएम योगी ने शौचालय, नारी सशक्तिकरण तथा हाईवे, एक्सप्रेस-वे बनाने का काम करने वाली सरकार बताया। भाजपा ने गुंडों माफियाओं व अवैध कब्जा करने वालों का दमन करके जनता को न्याय दिलाने का काम किया है।
188 सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विनोद सिंह व 189 सदर जयसिंहपुर के प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय के समर्थन में आयोजित सभा को मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए सभास्थल के पीछे खड़े पांच बुलडोजरों पर कहा कि यहां जो बुलडोजर खड़े हैं वह यह संदेश दे रहे हैं कि दस मार्च के बाद एक तरफ विकास होगा तो दूसरी तरफ बुलडोजर माफियाओं के ऊपर गरजेंगे। सीएम योगी ने जनसभा में मंच से जिले के पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। जनसभा में भारी जनसैलाब देखने को मिला वहीं पर बुलडोजर बाबा के नाम का स्टीकर लगे बुलडोजर भी दिखे। जनसभा में खड़े बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सभा में मंच के पीछे एक कतार में खड़े पांच बुलडोजर चर्चा का विषय बने हुए थे।
प्रचार के अन्तिम दिन फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन 187 इसौली से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने कुड़वार पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शो करके भाजपाा प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डेय ‘बजरंगी’ को जिताने की अपील की। ंजिले में प्रचार के मामले अव्वल रहते हुए भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए स्टार प्रचारकों की जनसभाएं आयोजित कराई। दो बार मुख्यमंत्री ने जिले में चुनावी सभा की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य, अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के अलावा सांसद मेनका गांधी, फिल्म अभिनेता रवि किशन ने भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर चुके हैं। भाजपा नेताओं के भाषणों में योगी के बुलडोजर ने जमकर सुर्खिया बटोरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं की। लेकिन देखना है कि इस चुनावी माहौल में सुर्खियों में रहा बुलडोजर भाजपा प्रत्याशियों के जीत का मार्ग कितना आसान करता है। फिलहाल अब प्रचार थम गया है। कल मतदान के बाद 10 मार्च तक इन्तजार करना पड़ेगा।