मुख्यमंत्री योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे ड्रोन निर्माता कम्पनी का भ्रमण

गाैतमबुद्धनगर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शनिवार को गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर 81 स्थित ड्रोन निर्माता कंपनी परिसर के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता तैयारी की गई है। करीब 3 हजार पुलिसकर्मी और अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारी आज सुबह से ही कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास के बिल्डिंगों पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर आज नोएडा पुलिस ने शाम के समय यातायात में परिवर्तन भी किया है।

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को सलाह दिया है कि वे घर से निकलने से पहले रूट डायवर्जन देख लें। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, नोएडा प्राधिकरण, बिजली विभाग के अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत करवाने तथा स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम पूरा किया है। आज सुबह से ही अधिकारी जगह-जगह खड़े होकर टूटी हुई सड़कों के गड्ढे भरवाते नजर आए। नोएडा के फेस-2 औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कंपनी में शनिवार शाम को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना प्रस्तावित है। राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों व पुलिस बल के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन व अन्य सिस्टम का निर्माण करती है।

औद्योगिक विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राफे एमफाइबर कंपनी नोएडा में 800 करोड़ रुपये का निवेश प्लांट व मशीनरी में की है। कंपनी की विस्तार योजना को कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है। आपसी-समझौते और करार के आधार पर कंपनी फेस-2 स्थित पराग डेयरी की 4.62 हेक्टेयर जमीन भी लेगी। इसके अलावा कंपनी को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन दी जाएगी।

पुलिस उपायुक्त यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को वीवीआईपी आगमन के चलते वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। उनके अनुसार चिल्ला, डीएनडी, फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-93, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, फेज टू, सेक्टर-81, मॉडल टाउन सेक्टर-62 से सेक्टर-60 अंडरपास और एलिवेटेड रोड से फिल्म सिटी तक वीवीआईपी की सुरक्षा के चलते कुछ अवधि के लिए वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें