मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर दौरा: विकास कार्यों की सौगात, उद्यमियों को मिला ऋण

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मां शाकुंभरी देवी यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद वे जनमंच सभागार पहुंचे, जहां ऋण वितरण योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने 582 उद्यमियों और 310 समूहों को ऋण वितरण के चेक भेंट किए। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत मंत्री कुंवर बृजेश सिंह एवं राकेश सचान ने किया, जबकि प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा को मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने सम्मानित किया। इसी तरह, जिला अधिकारी ने मंत्री राकेश सचान का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार, मंत्री कुंवर बृजेश, मंत्री जसवंत सैनी, मंत्री राकेश सचान, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम, जिला अध्यक्ष महेंद्र सैनी, नगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, नगर विधायक राजीव कुमार, महापौर अजय सिंह, विधायक देवेंद्र निम, विधायक चौधरी मुकेश और विधायक किरत सिंह मौजूद रहे।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “कभी किसी ने नहीं सोचा था कि सहारनपुर में यूनिवर्सिटी बनेगी, सहारनपुर को दिल्ली से जोड़ा जाएगा, या उत्तर प्रदेश में सड़कों का ऐसा जाल बिछेगा कि लखनऊ तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।” उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब प्रदेश का मुखिया दोपहर 12 बजे सोकर उठेगा, तो प्रदेश का विकास कैसे होगा?”

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 60,244 युवाओं को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई है, 12,000 से अधिक बेटियों को भर्ती किया गया है, और भाई-भतीजावाद को खत्म कर दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी। इस आयोजन से लाखों युवाओं को रोजगार मिला और करोड़ों रुपये की कमाई हुई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य एक लाख उद्योगों को इस योजना से जोड़ना है, जिसमें समय पर लोन चुकाने वालों को ब्याज में छूट और सब्सिडी मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के हस्तशिल्प उद्योग और आम उत्पादकों का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इन्हें सही प्रोत्साहन मिले तो यह क्षेत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सहारनपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है, जिसका निर्माण पिछली सरकारों ने रोक दिया था। उन्होंने बताया कि सरसावा हवाई अड्डा भी सहारनपुर को दिया गया है, जिससे क्षेत्र का और अधिक विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 25, 26 और 27 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदवासियों को आगामी नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई