
- मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे,पीएम के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास योजनाओं की सूची को अन्तिम रूप देंगे
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों को परखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री मेहंदीगंज राजातालाब में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल का निरीक्षण कर मंच,अस्थाई हेलीपैड,सभा स्थल में प्रवेश और निकास मार्ग के अलावा पंडाल में हजारों नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए की जा रही व्यवस्था,पेयजल आदि को लेकर दिशा निर्देश देंगे। जनसभा स्थल के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री जिला प्रशासन के शीर्ष अफसरों,भाजपा के पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री इसकी सूची को भी अन्तिम रूप दे सकते है।
प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे मेहदीगंज राजातालाब स्थित प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल पर आएंगे। यहां अफसर और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री की अगवानी करेंगे। जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस लाइन मैदान में आएंगे। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सीधे सड़क मार्ग से स्थानीय सर्किट हाउस जाएंगे। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री खोजवा कश्मीरीगंज स्थित रामजानकी मंदिर में शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मंदिर से मुख्यमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।