लोकबंधु अस्पताल में बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। लखनऊ में पारा क्षेत्र स्थित पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से बीमार बच्चों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेड पर लेटे हुए बीमार बच्चों से बातचीत की और चिकित्सकों से ट्रीटमेंट की जानकारी लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सकीय टीम से अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी की और हर सम्भव उपचार देकर बच्चों को शीघ्र स्वस्थ्य करने के निर्देश दिये। चिकित्सकीय टीम ने वर्तमान समय में चल रही दवाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया। वहीं मुख्यमंत्री ने पुनर्वास केन्द्र में भोजन की खराबी की जांच में तेजी लाने और निर्णय के आधार पर सख्त एक्शन कराने को निर्देशित किया।

इस दौरान लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजीव कुमार दीक्षित और उनकी टीम के चिकित्सक मौजूद रहे। डॉक्टर राजीव ने पत्रकारों को बताया कि पुनर्वास केंद्र के करीब बीस बच्चे मंगलवार शाम अस्पताल में बीमार अवस्था में लाए गए थे। ये सभी बच्चे मानसिक रूप से कमजोर बच्चे और खराब भाेजन की वजह से बीमार हाे गये थे। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार को लेकर तेजी से उपचार कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, लोक बंधु अस्पताल चिकित्सक अधिकारी डॉ अजय शंकर त्रिपाठी, लखनऊ DM विशाख जी भी मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई