
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के 1070 लाभार्थियों को 40.12 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर युवा उद्यमियों को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अवसर पर उन्होंने कन्वेंशन सेंटर और स्मार्ट हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजनाएं बुंदेलखंड को एक नई पहचान देने और यहां के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होंगी।
युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की राह –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के तहत झांसी और चित्रकूटधाम मंडल में संयुक्त क्रेडिट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 1070 युवाओं को 5 लाख रुपये का ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान किया गया, जिसमें 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई।
उन्होंने कहा कि यदि युवा ईमानदारी और धैर्य से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं, तो अगली बार वे 10 लाख रुपये का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं और कुछ वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 जनवरी से 31 मार्च तक 1 लाख युवा उद्यमियों को ऋण सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 2.70 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं और 30,000 युवाओं को ऋण मिल चुका है।
बुंदेलखंड की औद्योगिक क्रांति –

मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड में हो रहे बदलावों की चर्चा करते हुए कहा कि बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के अंतर्गत 56 हजार एकड़ भूमि पर देश का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना झांसी-कानपुर के बीच आर्थिक क्रांति लाएगी और यहां हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अब माफिया और डकैतों का दौर खत्म हो चुका है। यहां अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और औद्योगिक निवेश जैसी परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने एमएसएमई नीति पर चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई यूनिट कार्यरत हैं, जो करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं।
कन्वेंशन सेंटर की सौगात –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की। यह सेंटर 2,000 से 4,000 लोगों की क्षमता वाला होगा, जहां शादी-विवाह, इन्वेस्टर मीट और प्रदर्शनियों जैसे बड़े आयोजन हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सेंटर झांसी को एक नई पहचान देगा और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
स्मार्ट हॉस्पिटल एवं पैथोलॉजी सेंटर का लोकार्पण –
मुख्यमंत्री ने झांसी में 200 बेड के स्मार्ट हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। यह अस्पताल पीपीपी मॉडल पर आधारित है और इसमें 50 बेड का आईसीयू, हब एंड स्पोक मॉडल और टेली-कंसल्टेशन की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह अस्पताल झांसी और आसपास के लोगों को किफायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यह अस्पताल रियायती दरों पर मेडिकल जांच और उपचार की सुविधाएं देगा। इसके तहत 4 स्पोक कलेक्शन सेंटर भी खोले गए हैं, जिससे बुंदेलखंड के हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
स्पेस म्यूजियम का अवलोकन –
मुख्यमंत्री ने झांसी में नव निर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इस म्यूजियम ने शुभारंभ के बाद से ही 30 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है।
रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्थित इस म्यूजियम में ब्लैक होल, ब्रह्मांड की उत्पत्ति, 3डी एयर शो और अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने इसे विद्यार्थियों और आम जनता के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजन का अनूठा केंद्र बताया।
महाकुंभ से नई दिशा –
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में 66.3 करोड़ श्रद्धालु शामिल हुए, जो उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के दौरान लूट, छेड़छाड़, अपहरण या हत्या जैसी कोई घटना नहीं हुई, जिससे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सशक्त संदेश पूरे देश को मिला।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने आस्था को अर्थतंत्र से जोड़ने का कार्य किया और उत्तर प्रदेश आध्यात्मिक पर्यटन का एक वैश्विक केंद्र बन रहा है।
किसानों के लिए नई घोषणाएं –
मुख्यमंत्री ने किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की, जिससे यह अब 2,400 रुपये से बढ़कर 2,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश की हर मंडी में माता शबरी के नाम से सस्ती कैंटीन खोली जाएगी, जहां किसानों को रियायती दरों पर भोजन और चाय मिलेगी। इसके अलावा, कामकाजी महिलाओं के लिए माता अहिल्याबाई के नाम पर 7 छात्रावास बनाए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश बन रहा आत्मनिर्भर भारत का ग्रोथ इंजन –

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में जहां माफिया हावी थे और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता था, वहीं अब प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अब अपने गौरवशाली इतिहास को पुनः प्राप्त कर रहा है और सरकार यहां बुनियादी ढांचे, उद्योग, कृषि और पर्यटन को विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
समारोह में शामिल गणमान्य लोग –
इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, झांसी-ललितपुर सांसद श्री अनुराग शर्मा, मेयर श्री बिहारी लाल आर्य, विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, डॉ. रश्मि आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इसके अलावा, उद्योग निदेशक श्री के. विजयेंद्र पांडियन, मंडलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे, डीआईजी श्री के.के. चौधरी, जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुधा सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस समारोह में झांसी और चित्रकूटधाम मंडल के हजारों लाभार्थी उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री की घोषणाओं से उत्साहित होकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।