मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों के उपायुक्तों के साथ की आपात बैठक

श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में हवाई हमले किए जाने के बाद नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कई जिलों के उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की है।

सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्यमंत्री उमर की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई है।

उन्होंने बताया कि कठुआ, जम्मू, सांबा, राजौरी, पुंछ, बारामुल्ला, कुपवाड़ा और बांदीपुर के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई ।

इससे पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया है और वे स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं जबकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें : पहलगाम का जवाब ऑपरेशन सिंदूर : अमित शाह बोले- ‘सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब’, सेना ने X पर लिखा- ‘न्याय हुआ’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें