
भोपाल : भोपाल में मंगलवार शाम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ का आयोजन होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे, जबकि जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम दो हिस्सों में विभाजित होगा — ‘धनक’ और ‘रंगकार’। ‘धनक’ में शास्त्रीय संगीत के साथ ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और मणिपुरी जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी। वहीं, ‘रंगकार’ में छात्र नाटक ‘ताना बाना टूट न जाए’ का मंचन करेंगे।
भोपाल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 500 शासकीय स्कूलों के छात्र इस आयोजन में हिस्सा लेंगे, जिन्होंने एक महीने की मेहनत से प्रस्तुतियां तैयार की हैं। कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों को मेंटर बनाया गया है, जिनमें संगीतकार मॉरिस लाजरस, ओडिसी नृत्य गुरु बिंदु जुनेजा, भरतनाट्यम विशेषज्ञ भारती होमबल, कथक गुरु पद्मजा रघुवंशी, मणिपुरी नृत्य आचार्य एम.के. होजाइनगंबा सिंह, रंग निर्देशक सादात भारती और मंच संचालक विनय उपाध्याय शामिल हैं।
तकनीकी व रचनात्मक निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी कमल जैन कर रहे हैं। ‘अनुगूंज’ का मंच महाकाल लोक, उज्जैन के मॉडल पर तैयार किया गया है, जो ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की थीम को दर्शाता है। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को उजागर करेगा, बल्कि उनमें अनुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित करेगा।










