
- कन्वेंशन सेंटर मेट्रो निरीक्षण के बाद, विकास कार्यों को लेकर कर रहे हैं बैठक
- बैठक में विपक्षी विधायकों को ना बुलाए जाने पर सपा विधायक ने जताई नाराजगी
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर शहर में हुए विकास कार्यों और बिठूर महोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सर्वप्रथम उन्होंने सात किलोमीटर लंबे भूमिगत रुट पर चलाये जाने वाली मेट्रो की सभी व्यवस्थाओं को लेकर कानपुर में चुन्नीगंज स्टेशन का जायजा लिया। इसके बाद वह चुन्नीगंज स्थित 90 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर की बारिकियों को भी करीब से जाना। अब वह सरसैया घाट स्थित नवीन सभागर में शहर में हुए विकास कार्यों और लॉ एंड आर्डर को लेकर बैठक कर रहे हैं। बैठक में सपा विधायकों को ना बुलाये जाने पर अमिताभ बाजपेयी ने नाराजगी जताई है। अंत मे वह बिठूर महोत्सव समापन कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे। शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए बिठूर महोत्सव समापन कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इससे पहले आर्यनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी विधायक अमिताभ बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर सीएम बैठक कर रहे हैं लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि इस मीटिंग में विपक्ष कर जनप्रतिनिधियों को बुलाया ही नही गया। ऐसे में हम भी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रख सकते थे।
सर्वप्रथम सीएम ने चुन्नीगंज स्थित कन्वेंशन सेंटर का जायजा लिया। जिसका निर्माण कार्य तय समय से देरी से चल रहा है। जिसे लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि शेष बचा हुआ कार्य 31 मई तक पूरा हो जायेगा।इसके बाद उन्होंने चुन्नीगंज स्थित मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहीं यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि सीएम ने स्टेशन के रखरखाव से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रेन का भी जायजा लिया। अब उन्हें एनओसी मिलने की बारी है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने तक शहर वासियों को भूमिगत मेट्रो से सफर मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद से सीएम प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शहर में हुए विकास कार्यों को लेकर नवीन सभागार में बैठक कर रहे हैं। अंत मे वह बिठूर महोत्सव समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।